Sunday, November 13, 2011

Phir Teri Yaad Aayi hai…


अरसो बाद आज फुर्सत से जो बैठा तो फिर तेरी याद आई है...
होठों पे आई है एक मुस्कान पर दिल में आई तन्हाई है!


तन्हाई में भीगी ये सुबह मुझसे है कुछ कह रही...
क्यों तेरी यादों को ये गुनगुनी धुप है गुदगुदा रही!
यूँ तो गुजारे है हमने चंद ही लम्हे ज़िन्दगी के साथ में...
पर लगता नहीं ज़िन्दगी कभी मुमकिन भी होगी बिना तेरे याद में!!


कुछ ही दिनों की बात है आई थी मेरी ख्वाबों में तुम सन्नाटे की तरह...
ढूंढ ही लिया दिल ने आखिर तेरे उन पैरों के निसान!
यकीं नहीं होता की दूर रहके भी तुम हो मेरे इतने पास...
ये तेरी मोहब्बत ही हैं जो देता है हर पल ज़िन्दगी का एहसास!!


कल बातें की थी हमने ढेर सारी तेरी तस्वीर से...
चुप बैठी रही तेरी तस्वीर पर देखी तेरी आखों में एक सच्चाई है!
ऐसा लगा जैसे जानता हूँ तुझे मैं बरसो से...
फिर होठों पे आई है एक मुस्कान पर दिल में आई तन्हाई है!!


बढ़ने लगी है लोगो की नाराजगी जो पास नहीं है मेरे वक़्त का होना...
पर कहाँ किसी के लिए है मुमकिन सबके लिए एक सा होना!
और हमारी फितरत भी तो नहीं, किसो को नाखुश देखना...
इसी उलझन में तन्हाई पास आई है, न चाहा भी तो फिर से तेरी याद आई है!!

 

Saturday, October 29, 2011

Tujhe Yaad kar Gumsum sa ho raha…


दूर कहीं सपनो के बीच सो रही है तू,

मैं यहाँ तेरी याद में जाग भी नहीं पा रहा!

पलकों से पूछता हूँ क्यों इतना नादान बन गया है तू,

वो भी तुझे याद कर गुमसुम सा हो रहा!

यहाँ बर्फ की चादर में लिपट रही है धरती,

मैं तुझे दिल की चादर में ढूंढ भी ना पा रहा!

दिल से पूछता हूँ क्यों इतना अंजान बनता है तू,

वो भी तुझे याद कर गुमसुम सा हो रहा!



कुछ लहरे उठ रही है मन में जिसे समझ सकती है बस तू ही तू,

मैं तो खुद की अरमानो को भी ना समझ पा रहा!

खुद से पूछता हूँ क्यों इतना नादान हो रहा है तू,

वो भी तुझे याद कर गुमसुम सा हो रहा!



डर लगता है खुद को ना भूल जाऊ तेरी याद में,

मैं अपनी परछाई को भी ना पहचान पा रहा!

खुद से पूछता हूँ क्यों इतना बेईमान हो रहा है तू,

वो भी तुझे याद कर गुमसुम सा हो रहा!



तू ही बता दे ए हुस्न अब क्या करू तेरी याद में,

इस बेदर्द मौसम पे भरोसा भी ना कर पा रहा!

ना पूछना है खुद से अब कुछ भी, की क्या कर रहा है तू,

मैं भी तुझे याद कर गुमसुम सा हो रहा!!
 

Thursday, July 28, 2011

Zindagi Na Milegi Dobara


I don't even remember correctly as to when I wrote the last blog. Quantitatively it has absolutely no significance, but qualitatively, I know what it means. Nothing connects me more to myself than writing my mind into this space.

Anyway, better late than never and thanks to "Zindagi Na Milegi Dobara" that brought me back here.

India -> Home Sweet home; Katrina -> Class; Time Paas -> Facebook;
Javed Akhtar -> Talafuuuusss; Farhan Akhtar -> Friendship...

Well! These are nothing but result of a random self test for the first reactive word (right of the Arrow) that came immediately after uttering the first word.

Yeah, undoubtedly, Friendship is the most common word that I can associate with Farhan Akhtar, be it "Dil Chahta Hai (DCH)" or "Rock On"; friendship has made him twice lucky with National award and so does he try this time with obvious but tested story line.

Categorically, movie based on such topic has an advantage as it easily succeeds in transmitting the feeling to the audience because at the end, our experience are the same, we are raised like everyone else with friends to count on, our misunderstandings are similar and we love no differently.

Zindagi Na Milegi Dobara is based on the 3 leads and camaraderie with usual high and lows of the friendship, emotional banter and romance with their leading ladies.

Hrithik looks amazing with his toned body and skin tight designer outfits. Katrina adds the cosmetic edge to the movie but its Farhan Akhtar who deserve the applause throughout the show.

His self written dialogue becomes alive with his perfect sense of humour and natural expressions. His effort for soft humour with "Bagwati" looks so real on screen.

In addition, Farhan's voice does justice to beautifully written poem by his Dad, Javed Akhtar. I liked the timing and the way poems have been used in movie which eventually has given a sensible and romantic dimension to the movie.

Post intermission, movie pulls you off the track with typical Bollywood spiced emotional plot of "Hero ka Asli Baap koi aur hai". Though movie is mainly targeted for multiplex audience but it seems Zoya did not want to exclude the Non-Multiplex audience either and so did she not take any chance by leaving out those usual Bollywood touch.

Apart from that, several times, I clearly felt the visual disconnect between the three leads. Abhay Deol (not for AD fans) made me recall Saif Ali Khan from DCH who acted perfectly as connect between the two protagonists in addition to the justice he did to his own screen time. But then, SAK may have been a budget issue for this role.

If I try to be little soft on my take, I would rather prefer to blame Farhan as he himself has set his standard so high that you always expect nothing but the perfection from him.

Overall, ZNMD does not have those DCH type ROFL moments or even musical edge but it guarantees to take you into adventure mode with loads of thrills and scenic Spain with awesome cinematography.


One of the Poem from the movie:

जब-जब दर्द का बादल छाया
जब गम का साया लहराया
जब आंसू पलकों तक आया
जब ये तनहा दिल घबराया
हमने दिल को ये समझाया
दिल आखिर तू क्यों रोता है
दुनिया में युहीं होता है!

ये जो गहरे सन्नाटे हैं
वक़्त ने सबको बांटे हैं
थोडा गम है सबका किस्सा
थोड़ी धूप है सबका हिस्सा
आखें तेरी बेकार ही नम है
हर पल एक नया मौसम है
क्यों तू ऐसे पल खोता है
दिल आखिर तू क्यों रोता हैं!!
 
 

Tuesday, February 15, 2011

Gabbar can be sombody's Idol

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण
1. सादा जीवन, उच्च विचार : उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था . पुराने और मैले कपड़े , बढ़ी हुई दाढ़ी , महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन . जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो . जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो - आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं . और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने ! ' जो डर गया , सो मर गया ' जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था .

२ . दयालु प्रवृत्ति : ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था . इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी . अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था . पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया .


3. नृत्य - संगीत का शौकीन : ' महबूबा ओये महबूबा ' गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है . अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं था . वह जीवन में नृत्य - संगीत एवंकला के महत्त्व को समझता था . बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था . उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था . गौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था .


4. अनुशासनप्रिय नायक : जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती . अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी .

5. हास्य - रस का प्रेमी : उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था . कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था . ताकि वो हंसते - हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें . वह आधुनिक यु का ' लाफिंग बुद्धा ' था .


6. नारी के प्रति सम्मान : बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया . आज - कल का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता .


7. भिक्षुक जीवन : उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था . रामपुर और अन्य गाँवों से उसे जो भी सूखा - कच्चा अनाज मिलता था , वो उसी से अपनी गुजर - बसर करता था . सोना , चांदी , बिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की .


8. सामाजिक कार्य : डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम करता था . सैकड़ों माताएं उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह किए सो जाएं . सरकार ने उसपर 50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था . उस युग में ' कौन बनेगा करोड़पति ' ना होने के बावजूद लोगों को रातों - रात अमीर बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था .


9. महानायकों का निर्माता : अगर गब्बर नहीं होता तो जय और विरू जैसे लुच्चे - लफंगे छोटी - मोटी चोरियां करते हुए स्वर्ग सिधार जाते . पर यह गब्बर के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता जागी

Saturday, January 8, 2011

Sheila ki Pyaj


Last Thursday when Amma (maid servant) was sweeping the house, yet again an "Aloo" came out from under the bed. It was not the first time when an Aloo had came out with the sweep from some corner. In the last 2 months I have seen this so many times that if on a day nothing comes out with sweep from any corner of the house, I undoubtedly assume - " अम्मा ने आज ढंग से झाड़ू नहीं लगायी..."



Aloo, Toys, broken wheels of the toy cars, cricket balls, Pen, Half torn magazines, many cute white sheet with multi-colour unimaginative shapes drawn on it (these shapes are beyond the definition of Geometrical imagination)...list is endless.....



Something or else from above list and beyond still comes out with sweep the day Amma is not in hurry to finish the work.



"भैया, आज फिर से ये निकला…," Amma tells me pointing towards object after sweeping the house. I always smile and say - " अम्मा, लगता है Tanish के आने से पहले आप उसका सारा खजाना ढूंढ़ ही निकालोगी :)"



Just for information, Tanish is my 2 yr old niece who threw all these things in all the possible nooks before leaving the house close to a year before.



But on last Friday, Amma swept out something from under the Telephone corner that disappointed me big time. It was not only about me, any one in Delhi would surely get disappointed to see that object and shout - "Tanish ये तुने क्या किया???"



Actually, this time a "PYAJ" had come out.



Yeah, Pyaj, which ousted the BJP Government here in 1998. Same PYAJ which has emotionally threatened Sheila's Government now and has challenged every kitchen's recipe in Delhi.



Tanish Beta, how can you be so irresponsible?



You have broken all the remote in house; you even did pee on top of the TV and we smiled without saying anything but we can't really afford any similar treatment with PYAJ.



You know, PYAJ is no more confined to kitchen, it is now being discussed in Parliament; it is the breaking news for all the national TV. I won't be surprised, if some survey claims - "Pyaj among most Google searched keyword in India"



Now Pyaj is among the most deciding KPI's for Sheila that shares the space with crime, corruption, Population, Traffic and Rape.



Beta, wait for few more months and we will read some International Consultancy firm mentioning "PYAJ" in its economic research report. You must show a sense of responsibility and respect for Pyaj, the treasure of Delhi.



Days are not far when Corporate India may consider to re-structure the Variable allowance by introducing a sub-component called PBVA (Pyaj Based Variable allowance).



My apprehension does not end here, Pyaj has forced everyone to think beyond certainty and in such scenario, SEBI won't keep quiet for long either. They might even allow for trading of Pyaj at commodity exchange.



Tanish, say sorry to Pyaj… you are a good boy nah.



तो आओ हम सब मिलकर आज Sheila (अक्षय की sheila नहीं सोनिया की Sheila) की कसम खाते है की बच्चे के साथ-साथ हम भी प्याज की इज्ज़त करेंगे और जल्द ही प्याज की कीमत कम करवाने की मांग मुन्नी से करेंगे. क्योंकि बात चाहे state की हो या center की, फैसला तो मुन्नी ही लेती है.



And last but not the least, मुन्नी हो या शीला, प्याज सबको बदनाम कर देती है.