Tuesday, June 22, 2010

Sunday, June 13, 2010

Bollywood’s Frequently Used Dialogues


B
ollywood. Undoubtedly, this word has come a long way from Manikchand's Filmfare to IIFA to Oscar. So have its movies. From "RK studio shooting" to "Howrah Bridge" to "Punjab ki Sarson-Ki-Khet" to Central Park, New York.
Meena Kumari's non-stop tears to Archna Puran Singh's Non-stop laugh; Rajesh Khanna's wiper dance to Sunny Deol's Gaddha-Khudai dance; Actor's kids to Politician's kids; everything has changed.
There used to be a time, when we waited for entire week to watch week-end HIndi feature film on Doordarshan and today we find movies on the click of a mouse (Thanks to those people who do Jan-Seva on safe site like You-Tube).
During the transition of Maa to Mom, Babuji to POP; “Munni-Ke-Papa” to “Pata-Nahin-Kiske-Papa”, Hindi movies have seen many changes in colour, budget, shooting locations and what not.
Still, there are some of the all-time-full-to-Emotional dialogues that have not changed much from the old days.

Here are some of FUD (Frequently Used Dialogues) 

- कुत्ते, कमीने, मैं तेरा खून पी जाऊंगा.
- मैं तुम्हारा ये एहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगी.
- इतने पैसे मैं कहाँ से लाऊंगी?
- मैं तुम्हारे बिना मर जाउंगी.
- बचाओओओओओओओओओ......
- जल्दी बताओ हीरे कहाँ रखे हैं?
- तुम मेरे लिए मर चुके हो.
- कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं.
- घर में दो-दो जवान बेटियां हैं.
- मैं यह शादी हरगिज़ नहीं होने दूंगी.
- आज पिंकी का जनम दिन है.
- भैया!!!!!!!
- नहीं!!!!! (औरत ने दोनो कानों पे हाथ रखे हैं)
- कह दो की ये झूठ है!!
- अरे, इसे तो बहुत तेज़ बुखार है.
- निकल जाओ मेरे घर से, अभी, इसी वक़्त.
- खबरदार जो मुझे हाथ भी लगाया...
- ये अन्याय है भगवान.
- राम सिंह, इसे धक्के मार के बाहर निकाल दो.
- देश को तुम जैसे नौजवानों पे नाज है.
- लो, मुह मीठा कर लो...
- ड्राईवर, गाड़ी रोको.
- यह खून मैंने नहीं किया है, Your Honour!
- कलमुही, तुमने हमें किसी को मुह दिखाने के लायक नहीं छोरा.
- क्या इसी दिन के लिए तुझे पैदा किया था???
- यह सौदा तुम्हे बहुत महंगा पड़ेगा लाला!
- भगवान, मैंने आज तक तुमसे कुछ नहीं माँगा, आज पहली बार कुछ मांग रही हूँ.
- तुमने ये सोच भी कैसे लिया विजय!
- भगवान के लिए छोर दो मुझे!
- ऐ जी! आप बड़े वो हैं!
- जाने दो ना, लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे!

And finally some of the MFMD (Most Famous Maaji Dialogues)

- मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बन्ने वाली हूँ.
- तुमने अपनी माँ का दूध पिया है तो......
- मुझे नौकरी मिल गयी माँ (Followed by माँ raising hands towards celing -          "भगवान तेरा लाख-२ सुकर है!”)
- माँ, तुम कितनी अच्छी हो.
- बस एक बार मुझे माँ कह कर पुकारो बेटा.
- तुम्हारी माँ हमारे कब्जे में है.
- मेरे पास माँ है!


Declaration: Thanks to Google for providing easy search results.